पंजाब के लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी मारने वाले अमन कम्बोज सकोडा के खिलाफ आज भी पुलिस कोई कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं। उसे भगोड़ा करार देने के बावजूद फाजिल्का की पुलिस पर अमन सकोडा का आदेश चलता है। आज यहां सीपीआई द्वारा बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका खुलासा हुआ। अमन सकोडा जोकि दर्जन से अधिक मामलों में अदालत में नामजद है और भगोड़ा है।
शिकायतकर्ताओं ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकयू) जिला फाजिल्का के पास पहुंच के सकोडा खिलाफ कार्रवाई करवाने की मांग की थी, जिसके चलते बीते दिनों डीआईजी फिरोजपुर और फाजिल्का के एसएसपी को मिल कर कार्रवाई करने के लिए कहा गया था, परंतु जिला पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई न करने के खिलाफ आज सीपीआई जिला पार्टी ने एसएसपी खिलाफ मोर्चा खोलने का एलान किया है। कामरेड हंस राज गोल्डन, सुरिंद्र ढंडियां, जम्मू राम बन्नवाला और जिला कौंसिल में हरभजन ने यह जानकारी दी।
पुलिस कर्मी के परिवार को भी किया जा रहा परेशान
पंजाब पुलिस के थानेदार द्वारा भगोड़े के खिलाफ कार्रवाई करने पर उसके परिवार को तंग किया जा रहा है। उनके घर गुंडे ले जाकर दहशत बनाई जा रही है। सीपीआई के नेताओं ने कहा कि अमन सकोडा के कहने पर डीएसपी फाजिल्का और एसएचओ सदर फाजिल्का द्वारा थानेदार सुरिंद्र कुमार पर झूठे मामले दर्ज करवाए जा रहे हैं।
पीड़ित सुरिंद्र कुमार की पत्नी अमनदीप कौर, लड़के मानस ने पंजाब पुलिस के डीजीपी से मांग की कि उनको इंसाफ दिलाया जाए। नेताओं ने एलान किया कि 13 अक्तूबर को जिला पुलिस प्रमुख के गेट आगे वे धरना देंगे। इस दौरान ठगी का शिकार सुनील कुमार और बलजिंद्र सिंह ने अमन सकोडा और उसके साथी दलाल विक्रम कुकड़ेजा खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iBte4w
No comments:
Post a Comment