युवक की ओर से उधार लिए पैसों के लेन देन को लेकर टैगोर स्ट्रीट के एक परिवार के 3 सदस्यों की ओर से जहर निगल कर आत्महत्या किए जाने के चौथे दिन बाद मां-बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पटियाला के राजिंदर अस्पताल में भर्ती घायल युवक को भी सोमवार सुबह छुट्टी दे दी गई। वहीं, दूसरी तरफ शाम को मां-बेटी का बेटे ने अंतिम संस्कार किया।
बता दें कि पीड़ित बेटे 23 वर्षीय शिवम जिंदल ने आरोप लगाया था कि करीब एक वर्ष पहले उसने घरेलू कामकाज के लिए 4 लाख 22 हजार रुपए उधार लिए थे। जिसके बदले उसने चेक दे दिए थे। अब उससे कर्ज के 22 लाख रुपए की मांग की जा रही थी। शिवम ने बताया कि आरोपियों ने उसे परेशान करने के लिए उसके चैक कोर्ट में लगा दिए थे, जिस कारण परिवार तनाव में था। इसी तनाव के कारण 15 अक्टूबर को उसकी मां कविता, बहन शिवांगी और बाद में उसने सल्फॉस निगल ली थी।
जिसके बाद उसकी मां और बहन की मौत हो गयी थी। शिवम की ओर से शिकायत दिए जाने के बाद पुलिस ने पुलिस ने मनप्रीत गर्ग, अजय कुमार पूर्व एमसी, संदीप शर्मा, हरदीप सिंह, मानी, सुबहान अली, हनीफा, रघा पहलवान के विरूद्ध मालेरकोटला सिटी-1 में मां-बेटी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2He1Ahq
No comments:
Post a Comment