जीवनदीप कार्यकारिणी समिति की बैठक में कलेक्टर महादेव कावरे ने सदस्यों को डायलिसिस यूनिट की स्थापना के लिए जगह खोजने कहा है। बैठक में उन्होंने जीवनदीप समिति की वार्षिक आय एवं व्यय की जानकारी ली। साथ ही जिला चिकित्सालय में हुए विभिन्न कार्यों के संबंध में चर्चा की। बैठक में कलेक्टर ने कोविड-19 व कोविड केयर सेंटर से निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट एवं अवशिष्ट पदार्थों के उचित समय पर निपटान के लिए सीएमओ को निर्देश दिए। उन्होंनें माह अगस्त-सितम्बर 2020 में जिला चिकित्सालय भवन में जीवनदीप समिति के मद से लगाए गए उपकरणों, व अन्य खर्चो का समिति के सदस्यों द्वारा भौतिक सत्यापन कराने की बात कही। कावरे ने जिला चिकित्सालय में किए जाने वाले छोटे-छोटे कार्यों का कलेक्टर से अनुमोदन करा भुगतान करने एवं 10 हजार से ऊपर की राशि के कार्यों के लिए जीवनदीप समिति के सदस्यों के समक्ष प्रस्ताव प्रस्तुत करने की हिदायत दी। जिले में डायलिसिस यूनिट प्रारंभ करने के लिए स्थान का चिह्नांकन कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने की बात कही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ldXSCK
No comments:
Post a Comment