
निगम द्वारा सीवरेज का गंदा पानी बगैर ट्रीट किए रोजाना 15 एमएलडी काला संघिया ड्रेन में डालने की मोहलत खत्म होने के एक माह के अंदर ही वेस्ट हलके में फिर से सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से इलाका निवासी और दुकानदार परेशान हैं।
एनजीटी ने निगम को 30 सितंबर तक गंदा पानी ड्रेन में डालने की मंजूरी दी थी। लेदर कांप्लेक्स रोड पर फिर से 4 माह पुराने हालात बन गए हैं, जहां मेन रोड से लेकर गली-मोहल्ले में 2 फुट तक गंदा पानी जमा है। ऐसे में लोगों का पैदल तो क्या वाहनों से भी गुजरना मुश्किल हो रखा है और दुकानदारों का त्योहार के सीजन में कारोबार चौपट हो रहा है।
इसको लेकर वार्ड 76 के पार्षद लखबीर सिंह बाजवा पहले ही निगम प्रशासन को समस्या जल्द ठीक न होने पर निगम दफ्तर में धरना देने की चेतावनी दे चुके हैं। जबकि शुक्रवार को वार्ड 75 के पार्षद पति बलबीर अंगुराल ने इलाके के लोगों और दुकानदारों के साथ निगम के खिलाफ रोष जताते हुए नारेबाजी की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर 2 दिन में निगम प्रशासन ने इस समस्या को दूर नहीं किया, तो सोमवार को निगम दफ्तर में वार्ड के लोगों के साथ धरना देंगे। इस मौके पर अजय अंगुराल, टीटू, कुलदीप सिंह, लाखा, सूरज, बाल करुण, राजू, परमजीत पम्मा आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kEFdAa
No comments:
Post a Comment