
मनोरा ब्लॉक के ग्राम पंडरसिली में एक गर्भवती पहाड़ी कोरवा नाबालिग लड़की की मौत के मामले में पूर्व आजक मंत्री गणेश राम भगत ने 23 बिंदुओं पर जांच की मांग पुलिस से की है। जिन बातों को जिक्र पूर्व मंत्री किया है, उसके आधार पर यह दावा किया जा रहा है कि नाबालिग कोरवा लड़की ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या कर लाश को पेड़ पर टांगा गया है। हालांकि इस मामले में आरेापी युवक को पुलिस ने पहले ही अनाचार व पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामले में लगातार राजनीति गरमाई हुई है। भाजपा सांसद गोमती साय, अजजा के पूर्व के अध्यक्ष नंद कुमार साय ने गांव जाकर इस घटना में निष्पक्ष जांच की मांग उठा चुके हैं। सबसे पहले इस मामले में पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने गांव जाकर गांववालों से बातचीत की थी और इसी आधार पर उन्होंने पुलिस को जांच के लिए 23 बिंदु दिए हैं। वहीं कलेक्टर महादेव कावरे ने बुधवार को पंडरसिली पहुंचकर पीड़ित परिजनों से भेंटकर घटना के संबंध में जानकारी ली। इस दाैरान एसपी बालाजी राव, जिला पंचायत सीईओ एसके मंडावी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर कावरे ने मृतका के परिजन एवं ग्रामीण लोगों से घटना के संबंध में विस्तार से पूछताछ की। कलेक्टर व एसपी ने घटना पर दुख जताया। इसके साथ ही एसपी ने ग्रामीणों को पुलिस द्वारा अबतक की गई कार्रवाई के बारे में बताया।
इन बिंदुओं पर की जांच की मांग
- आरेापी के घर से घटनास्थल की दूरी 1 किमी है जो खेतों के रास्ते से जाता है, पर मृतिका के शव के पास से मिले चप्पल में मिट्टी के कोई निशान नहीं मिले हैं।
- शव के पास से पेड़ के नीचे मृतिका के दोनों चप्पल व्यवस्थित रखे हुए मिले थे, यह कैसे संभव है, जब युवती पेड़ पर चढ़ी तो चप्पल यहां-वहां फैला होना था।
- मृतिका गर्भावस्था के दौरान एनिमिया की शिकार थी और उसके पांव में सूजन था। बावजूद इसके वह आत्महत्या के लिए सूजे हुए पैर से चिकने धौंरा के पेड़ में 7 फीट की उंचाई पर कैसे चढ़ी।
- जिस स्थान पर मृतिका की लाश लटकी थी, उसके नीचे जमीन पर एक व्यक्ति के लेटने के निशान जमीन पर मिले थे।
- घटना वाले दिन मृतका का पति शराब के नशे में घर आया था और उसने उसके साथ झगड़ा भी खूब किया था, इस बिंदु पर जांच क्यों नहीं की गई।
- मृतिका के अंतिम संस्कार से पहले आरेापी की बहन ने उसके पास से मिले एक कागज को छिपा दिया था। ऐसा क्यों।
- कोरवा रीति-रिवाज के उल्टा युवती की लाश का अंतिम संस्कार किया गया।
- शव के पास से मिले चप्पल, साल, मोबाइल, रस्सी, मृतिका के बाल में चिपके पेड़ों के पत्ते आदि को जब्त क्यों नहीं किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30JUGHh
No comments:
Post a Comment