राजधानी में कई सदियों के बाद ऐसा होगा जब जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज का जुलूस नहीं निकालेगा। शांति समिति की बैठक में प्रशासन, पुलिस, सीरतुन्नबी कमेटी और मुस्लिम समाज के कई संगठनों के पदाधिकारियों की सहमति से तय किया गया है कि शुक्रवार को पैगंबरे इस्लाम के जन्मदिन पर जुलूसे मोहम्मदी नहीं निकाला जाएगा। सिर्फ मोहल्लों की मस्जिदों के बाहर परचम कुशाई की जाएगी। इसमें इलाके के ही लोग सीमित संख्या में शामिल होंगे। कमेटी और समाज के जिम्मेदार पदाधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे घर में ही सजावट करें और फातिहा दिलाएं। कमेटी ने हफ्तेभर चलने वाले कार्यक्रमों को भी इस बार सीमित कर दिया गया है।
प्रशासनिक अफसरों ने बताया कि सभी की सहमति से ही यह तय किया गया है कि इस बार जुलूसे मोहम्मदी नहीं निकाला जाएगा। लोग मोहल्लों में सजावट कर सकते हैं। लेकिन सभी ने इस बात पर भी सहमति दी है कि किसी भी कार्यक्रम या आयोजन में लोगों की भीड़ इकट्ठी नहीं की जाएगी। ईद मिलादुन्नबी की तैयारी के लिए मोहल्लों को सजाने का काम भी शुरू हो गया है। बैजनाथपारा, मौदहापारा, राजातालाब, संजयनगर, ईदगाहभाटा, मोवा समेत कई जगहों पर सजावट का काम पूरा कर लिया गया है। सड़कों पर खास रौशनी की गई है।
मस्जिदों को भी रंगीन झालरों से सजाया गया है। बैजनाथपारा और विद्यानगर मदरसे से अपील भी जारी कर दी गई है कि लोग घरों में रहकर ही इस त्योहार को मनाएं। सीरतुन्नबी कमेटी की ओर से सभी मस्जिदों में जुलूस नहीं निकालने की सूचना भी पहुंचा दी गई है।
"शांति समिति की बैठक में सभी पक्षों की सहमति के बाद तय किया गया है कि इस बार जुलूसे मोहम्मदी नहीं निकाला जाएगा। इसकी सूचना भी जारी कर दी गई है।"
-विनीत नंदनवार, एडीएम रायपुर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mJu7e3
No comments:
Post a Comment