
कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान 5 अक्टूबर से उप स्वास्थ्य केंद्र भैसाकन्हार क के समस्त ग्राम के पारा, मोहल्लों में चलाया जा रहा है। इसमें महिला एवं पुरूष आरएचओ, महिला बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिनों की टीम बनाकर घर-घर भ्रमण किया जा रहा है। संभावित लक्षण बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ , शरीर दर्द, स्वाद या सुं घने की क्षमता में कमी, गले में खरास, बंद या बहती नाक, उल्टी-दस्त आना आदि लक्षण वालों की पहचान कराकर उनका कोरोना जांच कराया जा रहा है। अब तक दल ने 130 घरों का सर्वे किया, जिसमें 6 लक्षणात्मक मरीजों की पहचान की गई है। अभियान में ग्रामीण स्वास्थ संयोजक बृजेश उइके, राजकुमारी कोर्राम, लता नरेटी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मीना श्रीवास्तव, सगवती, पुष्पलता दरपट्टी, तरूण टांडिया, मितानिन संध्या मंडावी, सुरजा वट्टी, सौहद्रा आदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lp9O4J
No comments:
Post a Comment