
मृत पशुओं की लाशों का निपटारा करने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत कारकस प्लांट बनाया जाना बाकी है। इस प्लांट के निर्माण से पहले दूसरे राज्यों के जिलों में लगे प्लांट को देखकर यहां और बेहतर प्लांट बनाया जा सके। इसके लिए जोधपुर में निगम के मेयर समेत अफसरों और कौंसलर की टीम ने दौरा किया है।
इस दौरान वहां पर टीम ने प्लांट का काम देखा। प्लांट में मृत पशुओं को डाल दिया जाता है और ऑटोमेटिक ही प्लांट में मृत पशुओं की खाल अलग हो जाती है और बचे हुए वेस्ट का ऑटोमेटिक ही पाउडर बन जाता है। पाउडर को पोल्ट्री फार्म में फीड के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। मेयर संधू ने बताया कि जोधपुर में इस प्लांट की तरह और बेहतर प्लांट यहां लगाया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36IKYIU
No comments:
Post a Comment