
जिले के सीमा से लगे हुए पड़ोसी राज्य झारखंड के सिमडेगा थाना क्षेत्र के खेराखापा जंगल से झारखंड पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के पांच हार्डकोर सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए आरोपियों पर रंगदारी और धमकी देने के कई अपराध दर्ज है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने हथियार और कारतूस भी जब्त किए है। पकड़े गए आरोपियों में से दो आरोपी जशपुर जिले के आरा चौकी क्षेत्र के रहने वाले हैं।
सिमडेगा जिले के एसपी डॉ.शम्स तब्रेज ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि पाकरटांड थाना क्षेत्र के बागबोथा खेराखापा जंगल में पीएलएफआई के हार्डकोर सदस्य मौजूद हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहें हैं। सूचना पर एसडीओपी राजकिशोर के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने सघन छापामारी की गई। तलाशी के दौरान पुलिस ने उग्रवादी कांड और पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी लेने का वांछित प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई दस्ता के उग्रवादी धर्मेंद्र राम, संदीप राम, नंदीश्वर सिंह उर्फ किशोर सिंह और घूरन सिंह को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस को उनके पास से दो देशी पिस्टल, 0.315 बोर का तीन जिंदा कारतूस, 12 बोर का छह जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से धर्मेंद्र और संदीप छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के आरा चौकी थाना क्षेत्र के है। वहीं किशोर एवं घूरन गुमला निवासी है। इन चारों आरोपियों पर पाकरटांड थाना में दो मामला दर्ज है। वहीं दूसरी सफलता बांसजोर ओपी क्षेत्र का है। यहां भी एसडीपीओ राजकिशोर के नेतृत्व में बनी टीम ने लंबडेगा जंगल से दो नक्सली वारदात में शामिल रहे आरोपी कमलेश लोहरा को धर दबोचा।
पुलिस को लंबे अर्से से इसकी तलाश कर रही थी। हाल में गेल इंडिया साइट से भी इसने रंगदारी मांगी थी। आरोपियों से पुलिस ने एक मोबाइल भी जब्त किया है।
पकड़े गए आरोपियों का जिले में नहीं था सक्रियता
पड़ोसी राज्य के सीमावर्ती जिला सिमडेगा में पकड़े गए जशपुर जिले के आरा चौकी क्षेत्र में रहने वाले धमेंद्र और संदीप का जिले में कोई भी सक्रियता नहीं रही है। इस संबंध में नक्सल ऑपरेशन प्रभारी विमलेश देवांगन ने बताया कि सिमड़ेगा में आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने के संबंध में सूचना मिली है। लेकिन पकड़े गए आरोपी संदीप और धमेंद्र जशपुर जिले में सक्रिय नहीं थे। इन दोनों आरोपियों के संबंध में पूरी जानकारी एकत्र की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eakBxa
No comments:
Post a Comment