
पुलिस ने दाे लाेगाेेें से एक किलाे अफीम जब्त कर आराेपियाें काे गिरफ्तार किया। थाना जुल्का प्रभारी हरमनप्रीत सिंह चीमा की अगुवाई में थाना जुल्का पुलिस ने एक ट्रक की तलाशी ली। ट्रक में सवार दाे लाेगाें से नशीला पदार्थ मिला। बताया कि सहायक थानेदार लखबीर सिंह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे। गुप्त सूचना मिलने पर ट्रक काे शक के आधार पर रोका और उसकी चेकिंग की। ट्रक में सवार दोनों व्यक्तियों की पहचान चरणजीत सिंह निवासी पसियाना, सुरिंदर सिंह निवासी गांव अदालती वाला के ताैर पर हुई है।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने ट्रक में 17 किलो भुक्की ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान कृपाल सिंह निवासी अमलोह तथा सुरिंदर सिंह निवासी बुग्गा रोड अमलोह के रूप में हुई है। एसएचओ मनप्रीत सिंह देयोल ने बताया कि एएसआई बलजिंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान धूंधा बाइपास पर नाके के दौरान ट्रक को शक के आधार पर रोका। ट्रक में गेहूं की बोरियां लोड थीं। जब ट्रक की छत पर तिरपाल रखने वाले बक्से की तलाशी ली तो उसमें एक प्लास्टिक के थैले से 17 किलो भुक्की बरामद की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jyFa8F
No comments:
Post a Comment