
नगर कौंसिल खन्ना की स्वच्छ भारत मिशन टीम ने पीएमआईडीसी के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. नरेश कुमार की अगुवाई में जीवामृत की एक्टिविटी करवाई। इस दौरान बताया गया कि जीवामृत एक घोल है। इसमें पानी, गोबर, बरगद के पेड़ की मिट्टी, बेसन, गुड़, मौसम्मी के छिलके, गोमूत्र का मिश्रण डालकर एंटी क्लॉक वाइज घुमा बनाया जाता है।
3 दिन रखने के बाद यह घोल तैयार हो जाता है और किचन के वेस्ट से तैयार की गई पिट में जल्दी और बढ़िया खाद बनाने के लिए इसको डाला जाता है। इस मौके पर सेनिटेशन शाखा के परमजीत, रवि पुरी, सीएफ नवरीत, मनिंदर, किरण, मोटीवेटर मोहित, खुशदीप भी मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3liVGK8
No comments:
Post a Comment