
11 सड़कों के सैंपल होने का मामला हाल ही में सामने आया है। विपक्षी नेता जिम्मेदार अफसरों और ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच सड़क निर्माण में फिर से गड़बड़ी सामने आ रही है। ताजा मामले में ग्यासपुरा के लक्ष्मण नगर में नई बनी सड़क पर सवाल उठ रहे हैं। इलाके के लोगों ने दावा किया कि कुछ दिनों पहले बनी नई सड़क पर दरारें दिखने लगी हैं। सड़क से बिना मिट्टी हटाए लुक डाल दी गई।

इलाका निवासी आरके यादव ने निगम को शिकायत भेज मांग की कि इस सड़क की जांच करवाई जाए और जिम्मेदारों पर एक्शन लेकर दोबारा से सड़क का निर्माण करवाया जाए। यादव अहीद महासभा के प्रधान आरके यादव ने बताया कि उनका इलाका वॉर्ड 31 पार्षद सोनिया शर्मा के तहत आता है। सड़क निर्माण के दौरान मौके पर उन्होंने देखा कि ठेकेदार की तरफ से बिना मिट्टी साफ किए और कम लुक डाल सड़क बनाई गई है। इसका उन्होंने विरोध भी किया।
अभी सड़क के हालात ये बने हुए हैं कि जगह-जगह से सड़क में दरारें आ चुकी हैं और उखड़ने भी लगी है। इसलिए इस घटिया क्वालिटी की सड़क की निगम अधिकारियों से शिकायत की है। उनकी मांग की कि इस संबंध में जांच की जानी चाहिए। इसी इलाके के एक अन्य निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण भी ठेकेदार ने इस तरह से किया है कि सीवरेज मैनहोल के ऊपर ही सड़क बना दी है। जबकि यहां पर रोड रोलर भी सही तरीके से नहीं चलाया गया है। इसके अलावा सड़क को बनाने से पहले बरसाती पानी की निकासी का कोई प्रबंध भी नहीं किया है।
10 साल से सड़क बनाने की मांग उठा रहे थे लोग, घटिया क्वालिटी की रोड बनने पर निराश
इलाका निवासी लंबे समय से क्षेत्र में सड़कों को बनाने की मांग कर रहे हैं। 2010 से उनकी मांग चली आ रही थी, क्योंकि यहां पर सड़कों की हालत काफी खराब थी। बरसातों के दिनों में तो और बुरा हाल हो जाता था। उन्होंने बताया कि जब उनकी मांग सुनी गई तो अब सड़क निर्माण घटिया क्वालिटी का होने लगा है। उन्होंने संबंधित ठेकेदार और अधिकारियों के काम करने पर निराशा जताई और बेहतर तरीके से सड़क की कारपेटिंग सुनिश्चित करने के लिए निगम से मांग की है।
इलाके निवासियों का सवाल- क्या ठेकेदार भी मुफ्त में सड़क बनाने लगे?
लक्ष्मण नगर इलाके के रहने वाले आरके यादव ने कहा कि हैरानीजनक है कि ठेकेदार ने निगम की बिना मंजूरी के काम किया। यह कैसे संभव हो सकता है जो ठेकेदार हमारी गली में मुफ्त सड़क का काम करना चाहता है। उन्होंने कहा कि सड़क का हाल ही में बहुत खराब तरीके से निर्माण किया गया है। इस कारण उस पर दरारें दिखाई दी हैं। हम अधिकारियों से यह भी अनुरोध करते हैं कि जब सड़क बनाने का काम फिर से किया जाए तो संबंधित अधिकारियों को मौके पर मौजूद रहना चाहिए।
बिना मंजूरी बनाई जा रही सड़क
वहीं, शिकायत मिलने के बाद निगम की बीएंडआर ब्रांच के एसई राहुल गगनेजा ने स्पष्ट किया कि ठेकेदार ने निगम की बिना मंजूरी सड़क बनाई जा रही है। अभी तक इस सड़क का वर्कऑर्डर भी जारी नहीं किया गया है। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को एक स्पष्टीकरण नोटिस भेजा जाएगा कि उसने निगम की अनुमति के बिना सड़क क्यों बनाई। उन्होंने कहा कि निगम की मंजूरी के बिना सरकारी संपत्ति पर काम करने के लिए ठेकेदार के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3l0S3IS
No comments:
Post a Comment