
भारतीय साम्यवादी पार्टी के प्रांतीय कार्यकारिणी के मेंबर और जिला फाजिल्का के सचिव कामरेड हंसराज गोल्डन पर बीते दिनों किए गए जानलेवा हमले के हमलावरों को पुलिस द्वारा अभी तक गिरफ्तार न करने के विरोध में सीपीआई के प्रांतीय नेताओं ने स्थानीय शहर में पहुंच कर प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसको संबोधित करने के लिए पार्टी के प्रांतीय सेक्रेटरी कामरेड बंत सिंह बराड़ और पूर्व विधायक कामरेड हरदेव अर्शी ने कहा कि पंजाब राज्य में ला एंड आर्डर की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
उन्होंने कहा सीपीआई पार्टी के नेता पर लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी मारने वाले अमन स्कोडा पर उसके गैंग द्वारा जानलेवा हमला किया गया है, जिसको पार्टी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।
कम्युनिस्ट नेताओं ने चेतावनी देते कहा कि पुलिस कामरेड गोल्डन के हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार करे नहीं, तो सीपीआई अपनी, हमख्याली पार्टियां और किसान जत्थेबंदियों के नेताओं के साथ मिलकर विशाल संघर्ष करेंगे। कामरेड गोल्डन और उसके परिवार की सुरक्षा के बारे में पूछे जाने पर नेताओं ने कहा कि सीपीआई के नेता की सुरक्षा उनके लोग करते हैं, परंतु गोल्डन के अलावा उसके परिवार और लोगों के लिए लड़ने वाले सभी नेताओं की जिम्मेदारी पंजाब सरकार और संबंधित पुलिस की बनती है।
यदि कोई भी असुख घटना घटती है, तो उस की सीधी जिम्मेदारी संबंधित पुलिस अधिकारियों की होगी। इस मौके पर किसान यूनियन के अलग अलग नेताओं जिन में कामरेड सुरिन्द्र ढंडिया,मास्टर बूटा सिंह, प्रगट सिंह, रेशम मिड्ढा, हरीश कुमार, शक्ति, सुमित्रा और सरोज छप्पड़ीवाला भी उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37rruZW
No comments:
Post a Comment