
भारतीय महावीर दल की ओर से दशहरा के उत्सव पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया। श्री कृष्णा पंचायती मंदिर में दशहरा के उपलक्ष्य में झंडा चढ़ाने की रस्म इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन मक्खन लाल शर्मा जी ने निभाई। भारतीय महावीर दल के प्रधान राजीव मित्तल ने बताया कि शोभायात्रा को दविंदर सिंह बीहला ने झंडी देकर रवाना किया। इस बार कोविड-19 को देखते हुए बहुत ही छोटी शोभायात्रा निकाली गई।
जिसमें केवल भगवान राम की झांकी निकाली। शोभायात्रा शहर के मुख्य बाजारों से होती हुई दशहरा ग्राउंड में पहुंची। यहां संदीप मोदी, सुशील शिल्ली, राज कुमार राजी, गुरमीत गोरा, राकेश बिट्टू, सुभाष बालाजी, राकेश मीठा, शैली कुमार, पुजारी गणेश, अमन बंसल, हिमांशु बंसल, एडवोकेट इंद्रपाल गर्ग, जितेंद्र कुमार, सुरेंद्र बंटी, सुरेश गर्ग, जसपाल मीठी मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34t6Tm3
No comments:
Post a Comment