
पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि मोदी सरकार की ओर से लाए गए तीनों कृषि कानून पंजाब और हरियाणा के किसानों के साथ धोखा है। इसके खिलाफ सोमवार को पंजाब असेंबली में ऑल पार्टी रेजोल्यूशन पास किया जाएगा। पंजाब सरकार इसके खिलाफ प्रस्ताव लाएगी।
प्रताप बाजवा ने हलका सुजानपुर के गांव उच्चा थड़ा में थड़ा-उपरला-फंगोह की 5 लाख की लागत से बनने वाली गली का उद्घाटन करने के बाद अमित सिंह मंटू की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाया गया कृषि कानून पंजाब और हरियाणा को बर्बाद कर देगा। एमएसपी पंडित जवाहरलाल नेहरू की देन थी, जिसे मोदी सरकार खत्म करना चाहती है और एफसीआई बंद करने की साजिश है।
बाजवा ने कहा कि नए कृषि कानूनों को खिलाफ पंजाब की सभी पार्टियों को आगे आना चाहिए। सोमवार को पंजाब सरकार एक दिनी विशेष सेशन में इन कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव लेकर आएगी। उन्होंने गांव फंगोह थड़ा उपरला में गांव में हुए विकासीय कार्यों का उद्घाटन किया, जिसमें सरपंच सुषमा पटियाल मौजूद रहीं।
ब्लॉक समिति सदस्य ठाकुर एंचल सिंह ने कंडी क्षेत्र के लोगों को पेश आ रही समस्याओं के प्रति अवगत करवाया, जिस प्रताप बाजवा ने आश्वासन दिया कि वह विशेषकर धार ब्लॉक में पीने के पानी की समस्या को लेकर पब्लिक हेल्थ मिनिस्टर रजिया सुलतान से बात करेंगे। सभा में अमित मंटू के अलावा विधायक जोगिंद्र पाल, पूर्व विधायक अशोक शर्मा, रणजीत पटियाल, टोनी पटियाल, सुमन बाला, बख्शीश सिंह मोना, जंग बहादुर बेदी, राकेश पम्मी, सरपंच चैन सिंह, राजेश ठाकुर, राजेश शर्मा आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37qkufw
No comments:
Post a Comment