
भानुप्रतापदेव पीजी कॉलेज में इन दिनों विद्यार्थियों द्वारा जमा असाइनमेंट की जांच की जा रही है। इसमें छात्रों को घर में पेपर को लिखकर जमा करने कहा गया था, लेकिन इसके बाद भी कई परीक्षार्थी प्रश्नों के उत्तर नहीं लिख पाए। कुछ परीक्षार्थी तो जल्दबाजी में रोल नंबर तक नहीं लिख पाए हैं, तो कुछ ने रोल नंबर लिखकर किसी भी सवाल का जवाब नहीं लिखा।
काॅलेज में 23 सितंबर से 15 अक्टूबर तक अलग-अलग कक्षाओं का असाइनमेंट पेपर घर से उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखना था। उसे चार से पांच दिन के अंतराल में उत्तरपुस्तिका को पीजी कालेज में जमा करना था। कांकेर शहर के पीजी कालेज में रेगुलर व प्राईवेट परीक्षार्थी की संख्या 6315 है। इसमें 47 हजार कापियों की जांच होनी है। इसमें स्नातक कक्षाओ में बीए, बीएससी व बीकाम फाइनल के 60 प्रतिशत पेपर की जांच हो चुकी है। प्राध्यापकों पर पेपर का मूल्यांकन के साथ कालेज में प्रवेश प्रक्रिया के साथ अन्य दूसरे काम का लोड भी है। कांकेर शासकीय पीजी कालेज को 30 अक्टूबर तक जांच करने कहा गया है, लेकिन कालेज प्रबंधन के अनुसार कापियां अभी पहुंच ही रही है। इस कारण पेपर के जांच में अभी समय लगेगा। 30 अक्टूबर तक कापियों की जांच होना संभव नहीं है। मूल्यांकन कर्ता घर में पेपर का मूल्यांकन काम कर रहे हैं।
30 अक्टूबर तक जांच की जानी है कॉपियों की
कांकेर पीजी काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. केआर ध्रुव ने कहा उत्तर पुस्तिका को 30 अक्टूबर तक जांच करने कहा गया है। लेकिन अभी भी उत्तर पुस्तिका पहुंच रहा है। ऐसे में 30 अक्टूबर तक पेपर की जांच कर पाना संभव नहीं लग रहा। स्नातक के तीनों कक्षाओं का जांच काम तेजी से हो रहा है। सबसे पहले स्नातक में फाइनल का ही परीक्षा परिणाम घोषित होगा।
काॅलेज में भी जमा कर सकते हैं असाइनमेंट
पहले पोस्ट आफिस में ही निर्धारित तिथि तक ही असाइनमेंट पेपर जमा करने का था, लेकिन अब असाइनमेंट पेपर को कालेज में भी लाकर जमा किया जा सकता है।
काॅलेज में भी जमा कर सकते हैं असाइनमेंट
पहले पोस्ट आफिस में ही निर्धारित तिथि तक ही असाइनमेंट पेपर जमा करने का था, लेकिन अब असाइनमेंट पेपर को कालेज में भी लाकर जमा किया जा सकता है।
छात्रों को प्रश्नों के उत्तर घर पर ही लिखना था
असाईमेंट पेपर में परीक्षार्थियों को प्रश्नों के उत्तर घर पर ही लिखना था। इसके बाद भी कई उत्तर नहीं लिख पाए। इनमें ऐसे विद्यार्थी भी है जो प्रश्नों के उत्तर तो दिए हैं, लेकिन उत्तर पुस्तिका में अपना रोल नंबर ही नहीं लिखा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34jbIyb
No comments:
Post a Comment