
दंतेवाड़ा जिले के बचेली के वार्ड क्रमांक 4 में रहने वाली सावित्री को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान मिलने की आस अब धूमिल हो गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए नगरपालिका के चक्कर लगाकर महिला थक गई । लेकिन उसे प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला। जानकारी कुछ दिनों पहले पूर्व जिला पंचायत सदस्य नंदलाल मुड़ामी को लगी तो वे इस मामले को लेकर नगर पालिका सीएमओ आईएल पटेल से मिले और बातचीत की।
सीएमओ ने कहा कि शहरी में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए लोगों के पास जमीन होना अनिवार्य है। इसके अलावा जमीन का पट्टा जरूरी है ये दोनों चीजें महिला के पास नहीं है। उसे पीएम आवास योजना का लाभ नहीं दे सकते । सीएमओ ने कहा कि बावजूद इसके प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा ।
इधर एसडीएम ने सीएमओ से करो व्यवस्था: इस मामले को लेकर पूर्व जिपं सदस्य ने इस मामले को लेकर एसडीएम प्रकाश भारद्वाज से बात की । महिला की हालत देखते हुए एसडीएम ने नगरपालिका सीएमओ को महिला के लिए आवास की व्यवस्था करने की बात कही।
हर गरीब को मिले पीएम आवास: नंदलाल मुड़ामी
नंदलाल मुड़ामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है प्रत्येक भारतीय का अपना पक्का घर हो। इस योजना में सबसे पहले ऐसे लोग शामिल होंगे जिनके पास भूमि तक नहीं है उनको सुविधाएं मिलनी चाहिए। सावित्री वृद्ध, विधवा, दिव्यांग व निराश्रित है। जिसके चलते उसे मकान मिलना ही चाहिए। इसके लिए हर स्तर पर प्रयास करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HHHJqO
No comments:
Post a Comment