
जिला पुलिस विभाग ने शहीदों को याद करते हुए समागम करवाया। जिसमें पटियाला रेंज के आईजी एसएसपी सहित सभी अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर शहीद पुलिस कर्मियों के परिवारों को सम्मानित किया गया। साथ ही नशा छोड़ चुके खेल व अन्य आदि में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवक व युवतियों की हौसला अफजाई के लिए सम्मानित किया गया।
जिला पुलिस मुखी संदीप गोयल ने बताया कि पंजाब पुलिस की तरफ से 21 अक्टूबर को पंजाब पुलिस के जांबाज शहीदों की याद में समागम करवाया जाता है। उसी के तहत जिले में समागम का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष तौर पर आईजी (पटियाला) जतिंदर सिंह औलख शामिल हुए।
इस मौके पर पुलिस के शहीदों को समर्पित पुस्तक शहादत का विमोचन भी किया गया। साथ ही बच्चों के पेंटिंग मुकाबले भी करवाए गए और बच्चों की हौसला अफजाई के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर सतनाम सिंह, हरप्रीत सिंह, अवनीत कौर, रंजीत सिंह दमनीत सिंह व सुखराज सिंह जोकि अलग-अलग खेलों में अपना अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं, उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही नशामुक्त पंजाब का प्रचार के लिए बसों को झंडी देकर रवाना किया गया।
पंजाब पुलिस की तरफ से बांटे जाने वाले एक लाख मास्क की मुहिम की शुरूआत भी की गई। इस मौके पर आईजी (पटियाला रेंज) जतिंदर सिंह औलख ने कहा कि पंजाब पुलिस की शहादत से ही पंजाब में अमन-शांति कायम हो सकी है। लॉ एंड ऑर्डर की मजबूती के लिए पुलिस हमेशा आगे रहती है। समाज के हर वर्ग को असामाजिक लोगों के खिलाफ खड़े होकर पुलिस का साथ देना चाहिए। इस मौके पर जिले के सभी पुलिस अधिकारी हाजिर थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mb0YrC
No comments:
Post a Comment