
पंजाब पुलिस के बहादुर जवानों ने हमेशा राज्य और देश की एकता व अखंडता को कायम रखते कुर्बानियां देकर इतिहास बनाया है। पंजाब पुलिस को अपने जवानों पर गर्व है। यह बात एसएसपी बटाला रछपाल सिंह ने स्थानीय पुलिस लाइन में सोग परेड दिवस मौके शहीद पंजाब पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के जवानों को श्रद्धांजलि भेंट करते कही। उन्होंने कहा कि आज के ही दिन 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के होट स्प्रिंग्ज में चीन के बार्डर पर पैट्रोलिंग कर रही सीआरपीएफ की टुकड़ी पर चीनी फौजियों ने घात लगाकर हमला किया था, जिसका हमारे जवानों ने बहादुरी से मुकाबला किया और देश की रक्षा के लिए शहीद हो गए थे।
इस मौके जिला योजना कमेटी गुरदासपुर के चेयरमैन डॉ. सतनाम सिंह निज्जर ने शहीदों को प्रणाम किया। इससे पूर्व डीएसपी देव सिंह की कमान में बटाला पुलिस के जवानों ने शोक सलामी दौरान हथियार उल्टे करके शहीद अफसरों और जवानों को श्रद्धांजलि भेंट की और 2 मिनट का मौन धारण किया। एसपी हेडक्वार्टर गुरप्रीत सिंह ने 1 सितंबर 2019 से 31 अगस्त 2020 तक देश भर में शहीद हुए 264 जवानों के नाम पढ़कर उनको श्रद्धांजलि दी। इस मौके एसएसपी रछपाल सिंह, एसपी हेडक्वार्टर गुरप्रीत सिंह, एसपी तेजबीर सिंह हुंदल, एसपी वरिंदरप्री तसिंह, एसपी जगबिंदर सिंह संधू, डीएसपी परविंदरजीत कौर, डीएसपी माध्वी शर्मा, डीएसपी देव सिंह, डीएसपी बलबीर सिंह, डीएसपी सुरिंदरपाल और समूह एसएचओज और शहीद परिवारों ने शहीदी स्मारक पर फूल मालाएं चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। आखिर में एसएसपी ने शहीद पुलिस जवानों के परिवारों का सम्मान किया और उनकी मुश्किलें सुनीं। एसएसपी ने कहा कि शहीद देश और कौम का सरमाया होते हैं। पंजाब पुलिस ने आतंकवाद को खत्म करने के लिए लड़ाई लड़ी है और पंजाब पुलिस के बड़े अधिकारी से लेकर सिपाही तक ने शहादत का जाम पिया है। शहीदों का परिवार हमारा परिवार है और पुलिस विभाग शहीद परिवारों के हर दुख-सुख की घड़ी में उनके साथ खड़ा है

आतंकवाद के काले दौर में यह जवान हुए शहीद
पंजाब में आतंकवाद के दौरान अब तक कुल 1841 पुलिस अधिकारी और जवान शहीद हुए हैं। शहीद होने वालों में पंजाब पुलिस के 2 डीआईजी, 3 एसएसपी, 5 एसपी, 12 डीएसपी, 32 इंस्पेक्टर, 112 सब इंस्पेक्टर, 112 एएसआई, 269 मुख्य सिपाही, 817 सिपाही, 297 पंजाब होमगार्ड के जवान और 108 एसपीओ शामिल हैं। बटाला पुलिस के कुल 117 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहादत का जाम पिया है। पुलिस जिला के शहादत हासिल करने वाले 1 एसपी, 4 सब इंस्पेक्टर, 9 एएसआई, 14 मुख्य सिपाही, 48 सिपाही, 21 एसपीओ और 20 होमगार्ड के जवान शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kf9iWR
No comments:
Post a Comment