
माैसम बदलाव के साथ बीमारियां भी बढ़ने लगी है। सुबह शाम की ठंड और दिन की तेज धूप के चलते कमजाेर इम्यून सिस्टम वाले लाेगाें पर इसका ज्यादा असर हाे रहा है। इसमें सबसे ज्यादा खतरा सर्दी, बुखार और जुकाम का रहता है। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग हर क्षेत्र में जाकर लाेगाें की काेराेना जांच करेगा। क्याेंकि काेराेना और सर्दी के लक्षण एक जैसे हैं।
ऐसे में लाेगाें काे इसका पता नहीं चल पाएगा कि उन्हें काेराेना है या नार्मल बुखार। लिहाजा विभाग की वैन जिन एरिया से ज्यादा मरीज आएंगे उन एरिया में तुरंत अपनी टीम भेजकर वहां पर लाेगाें के काेराेना टेस्ट करेंगे, ताकि समय रहते यह पता चल सके कि मरीज काे काेराेना है या नार्मल बुखार। इसके लिए विभाग ने एक टीम का गठन भी कर लिया है।
जिसमें डाॅक्टर के अलावा, स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ भी शामिल हैं। इन्हें पहले ही ट्रेनिंग दी जा चुकी है। एक ओर जहां विभाग काेराेना से निटपने के लिए टेस्टिंग बढ़ा रहा है। वहीं दूसरी ओर जाे मरीज पाॅजिटिव हैं उन्हे एडमिट करते समय एक बुकलेट दी जा रही है। जिसमें काेराेना के दाैरान एहतियात बरतने के बारे में बताया गया है।
यही नहीं उन्हें काेराेना से ठीक हाेने के बाद क्या क्या सावधानियां बरतनी हैं। इस बारे में भी बताया गया है। हर मरीज काे यह बुकलेट दी जाती है। इससे जहां मरीज काे काेराेना से जल्दी ठीक हाेने में मदद मिल रही है। वहीं दाेबारा वह काेराेना की चपेट में ना आएं, इसके बारे मे भी बताया गया है।
शहर में रहेगा ज्यादा फाेकसः
विभाग की इस टेस्टिंग का ज्यादा फाेकस शहरी क्षेत्राें में रहेगा क्याेंकि शिमला शहर में अगर काेराेना के मरीज सामने नहीं आएंगे ताे कम्यूनिटी स्प्रेड का खतरा बढ़ जाएगा। हालांकि ग्रामीण क्षेत्राें में भी पहले ही जांच जारी है। मशाेबरा एरिया के लिए तीन माेबाइल वैन और एक टीम काम कर रही है।
अधिकारियाें का कहना है कि अगर किसी एरिया से ज्यादा मरीज सर्दी जुकाम के आएंगे ताे उस एरिया में विभाग के यह वैन तुरंत पहुंचकर लाेगाें के काेराेना टेस्ट लेगी। इसकी रिपाेर्ट भी साथ ही आ जाएगी, इससे पता चल जाएगा कि मरीज काे काेराेना है या नार्मल बुखार।
इसलिए भी जरूरीः
शिमला जिला में काेराेना अब काफी फैल चुका है। राेजाना दाे दर्जन के करीब मरीज यहां पर आ रहे हैं। इसमें शहर में ज्यादात्तर मरीज आते हैं। अब तक जिला में 1350 के करीब मरीज आ चुके हैं। अभी भी शिमला में 350 से ज्यादा एक्टिव केस हैं। जबकि 36 लाेगाें की माैत हाे चुकी है। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन इसमें काेई ढील नहीं छाेड़ना चाहते हैं।
वह अब काेराेना काे राेकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि अब जिस क्षेत्र में आम लाेग भी इस तरह की शिकायत करेंगे ताे वहां पर तुरंत विभाग की टीम पहुंचकर लाेगाें के काेराेना टेस्ट करेगी। माैसम बदलाव हाे रहा है, ऐसे में जिला में जिस एरिया से सर्दी जुकाम के ज्यादा पेशेंट आएंगे, वहां पर विभाग की माेबाइल टेस्टिंग वैन से लाेगाें के काेराेना टेस्ट किए जाएंगे।
इसका फायदा यह हाेगा कि अगर किसी व्यक्ति काे काेराेना हाेता है ताे विभाग काे इसका पता तुरंत चल जाएगा और उस एरिया में जरूरी एहतियात बरती जाएगी। अगर किसी एरिया में सर्दी जुकाम के ज्यादा मरीज आते हैं ताे स्थानीय लाेगाें के अपील है कि वह विभाग या स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियाें से तुरंत संपर्क करें। डाॅ. सुरेखा चोपड़ा, सीएमओ शिमला
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34nkTMC
via IFTTT
No comments:
Post a Comment