बलरामपुर जिले के रामानुजगंज इलाके के ग्राम नेहरूनगर की एक महिला को अच्छी नौकरी का झांसा देकर मध्य प्रदेश बेचने की तैयारी का खुलासा हुआ है। महिला को खुद के बेचने की तैयारी की आशंका हुई तो उसने अपने भाई को फोन पर जानकारी दी और उसे छुड़ाकर घर लाया गया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ग्राम नेहरूनगर की चिंता रवि 27 वर्ष को जाफर अंसारी 56 वर्ष ग्राम चंद्रनगर एवं वाहिद अंसारी 49 वर्ष ग्राम बुलगांव ने अच्छी नौकरी का झांसा देकर 1 अक्टूबर को अंबिकापुर ले जाया गया। जहां से ट्रेन से मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला के ग्राम उदयपुरा में कोमल रवि के घर उसे रखा गया। जहां से उसे बेचे जाने की योजना थी, जब चिंता को इस बात की भनक लगी तो किसी प्रकार से उसने मोबाइल से भाई प्रमोद रवि को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। जिसके बाद चिंता की बहन एवं सामाजिक कार्यकर्ता संध्या पांडे उदयपुरा गांव तक पहुंची और अपनी बहन को साथ गांव में वापस लाकर बुधवार को रामानुजन थाने पहुंची। चिंता रवि के रिपोर्ट पर जाफर अंसारी एवं वाहिद अंसारी के विरुद्ध केस दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। विवेचना अधिकारी अश्वनी पांडे ने कहा कि मामले की विवेचना की जा रही है। चिंता को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला के उदयपुरा में रख कर 2 लाख में बेचे जाने की योजना थी। समय पर वापस उसे ले लाया गया और वह बिकने से बच गई।
नाबालिग का 6 साल बाद भी नहीं चला पता
ऐसा नहीं है कि मानव तस्करी की घटना इस गांव में पहली बार हुई है। इसके पूर्व भी गांव की राजकुमारी की 12 वर्षीय मासूम बच्ची को 6 वर्ष पूर्व ले जाया गया था जिसका अब तक कोई अता पता नहीं चल पाया है।
विवाहिता भी 4 वर्ष से है गायब, नहीं लगी जानकारी
तीन बच्चों की मां एवं उमेश राम की पत्नी को भी बहला-फुसलाकर 4 वर्ष पूर्व ले जाया गया था। इसे भी बेच दिए जाने की आशंका उमेश राम को है। जिसका आज तक अता पता नहीं चल पाया है। उसे भी नौकरी का झांसा दिया गया था।
कई महिलाओं और नाबालिगों को बेचा गया
समाजिक कार्यकर्ता संध्या पांडे ने कहा कि क्षेत्र में मानव तस्करी लंबे समय से जारी है। कई नाबालिग एवं शादीशुदा महिलाओं को बेचा गया है। यदि इसकी गहराई से पड़ताल हुई तो कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।
एसपी रामकृष्ण साहू ने कहा कि क्षेत्र में यदि इस प्रकार की कोई भी घटना हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि हम सूचना पर तत्काल कार्यवाही कर सकें। यदि मानव तस्करी की किसी भी प्रकार की शिकायत आती है तो उस पर तत्काल सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2F9txG4
No comments:
Post a Comment