गांव ताजपुर इलाके में कुछ लोगों ने कॉलोनाइजर से प्लॉट खरीद उसका बयान करवा किश्तों में पैसे देने शुरू कर दिए। सालभर किश्तें लेने के बाद कॉलोनाइजर ने वकील के जरिए बयाना रद्द कर पूरी रकम हड़प ली। पीड़िता ने पुलिस को अप्रैल 2019 में शिकायत दी। इस पर डेढ़ साल जांच के बाद कार्रवाई हुई। जमालपुर पुलिस ने दुगरी फेज-1 की रीता रानी की शिकायत पर खासी कलां के संजीव कुमार के खिलाफ पर्चा दर्ज किया है।
एएसआई बलदेव सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता और उसके रिश्तेदारों ने 2018 में आरोपी से गांव ताजपुर में 50-50 गज के प्लॉट लिए। आरोपी ने सभी के बयाने करा दिए। शिकायतकर्ता और दूसरे लोगों ने किश्तों में प्लॉट के पैसे देने थे, लेकिन 2019 में सभी खरीदारों को एक वकील की तरफ से नोटिस आया। इसमें उसने कहा कि किश्त न देने की बात कह बयाना रद्द करने के बारे में लिखा। खरीदारों को पता चला तो उन्होंने आरोपी से बात की, लेकिन वह टालमटोल करने लगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3juKg5A
No comments:
Post a Comment