
किसान विरोधी बिलो को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले किसानों ने पंजाब सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोलकर किसान नेता हरदीप सिंह गालिब, महिंदर सिंह की अगुवाई में रेलवे ट्रैक से लेकर एसएसपी दफ्तर तक रोष मार्च निकाला।
इस दौरान किसानों ने मांग की कि कोरोना की आड़ में किसान नेताओं पर दर्ज मामले और पराली जलाने के दर्ज मामले रद्द किए जाएं। किसानों ने कहा कि कंबाइन मालिकों को एसएमएस कर थानों में बुलाकर परेशान किया जा रहा है, यदि पुलिस ने गुंडागर्दी बंद न की तो किसान जीटी रोड पर धरना देंगे। इस दौरान किसान एसडीएम नरिंदर सिंह धालीवाल के सामने किसानों ने सड़कों पर आवारा घूम रहे पशुओं को लेकर अफसरों को जमकर कोसा, लेकिन स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई, जब एसडीएम ने नायब तहसीलदार को मेमोरंडम लेने भेजा, लेकिन किसानों ने मेमोरंडम देने से मना कर साफ कहा कि वह मेमोरंडम अब देंगे ही नहीं।
इसका पता चलते ही एसडीएम आनन-फानन में रेलवे ट्रैक पर पहुंचे और किसानों से मांगों को लेकर मेमोरंडम लिया। इस दौरान किसानों ने चेतावनी दी कि यदि एक महीने में इन मांगों पर गौर न किया गया तो किसान पक्का धरना लुधियाना हाईवे पर लगा देंगे। इस मौके पर धरने में लोक कला मंच मुल्लांपुर के कलाकारों ने कोरियोग्राफी, भगत सिंह की घोड़ी और बाबेल का वेहड़ा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर बूटा सिंह चाकर, तरलोचन सिंह बीरमी, सुरिंदर शर्मा, रामशरण सिंह रसूलपुर कुलदीप ढिल्लों, जगतार सिंह तारी, जगत सिंह लीला मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GLg2wK
No comments:
Post a Comment