
जिले को निर्यात केंद्र के रूप में बदलने के लिए जिला-स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समिति ने पांच प्रमुख निर्यात क्षेत्रों पर चर्चा करने के लिए कारोबारियों से मीटिंग की। केंद्र सरकार के विदेश व्यापार, उद्योग और उद्योग मंत्रालय के संयुक्त महानिदेशक सुविध शाह की अगुवाई में शुक्रवार को मीटिंग बचत भवन में डीसी वरिंदर कुमार शर्मा की मौजूदगी में हुई। शाह ने कारोबारियों के साथ लुधियाना डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट प्रमोशन प्लान 2020-21 का मसौदा पेशकर कारोबारियों से सुझाव मांगे हैं। एक स्वस्थ चर्चा के बाद ऑटो पार्ट्स, होजरी, नीटेड और रेडीमेड गारमेंट्स, वूलन उत्पाद और शॉल, साइकिल, हैंड टूल्स और कपास यार्न समेत पांच क्षेत्रों को निर्यात उत्पादों के रूप में चुना गया।
डीसी शर्मा ने कहा कि जिले को एक्सपोर्ट हब बनाने के लिए पांच मुख्य क्षेत्रों का चयन करने के लिए वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के संयुक्त व्यापार महानिदेशक ने बातचीत की थी। उन्होंने कहा कि इस योजना के लागू होने के बाद लुधियाना उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
पंजाब सरकार भी लगातार कूमकलां में टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने के मुद्दे को केंद्र सरकार के साथ उठा रही है। इस मौके पर विदेश व्यापार के उप-महानिदेशक नवतेज सिंह, महाप्रबंधक जिला औद्योगिक केंद्र महेश खन्ना, एफआईईओ विनय शर्मा, गुरमीत कुलार, एससी रल्हन, हरीश दुआ, राहुल आहूजा एफआईईओ, दर्शन डाबर, चरणजीत सिंह, विनोद थापर, मृदुला जैन भी उपस्थित रही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34F51Xo
No comments:
Post a Comment