
राज्य सरकार द्वारा चलाए जा गए नशा मुक्त पंजाब के सपने को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन फाजिल्का के अधिकारियों द्वारा नौजवानों को नशे के कोढ़ में से निकालने के लिए खेल गतिविधियों करवाई जा रही हैं।
नौजवानों को नशे के सेवन से बचाने के लिए उनका ध्यान खेल की तरफ लगाना पड़ेगा जिससे वे नशे की दलदल में जाने से बच जाएंगे। उक्त दगा जिला प्रशासन के अधिकारी तहसील भलाई अधिकारी अशोक कुमार ने चुआड़ियांवाली गांव में नौजवानों में करवाई गई मैराथन दौरान शिरकत करके व्यक्त किए।
तहसील भलाई अधिकारी ने बताया कि राज्य की नौजवान पीढ़ी को संभाल कर रखना हमारी मुख्य जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज गांव चुडियां वाली में नौजवानों में 3 किलोमीटर की मैराथन आयोजित करवाई गई। उन्होंने बताया कि इस मैराथन के लिए नौजवानों में भारी उत्साह देखने को मिला। उन्होंने बताया कि विजेता और भाग लेने वाले नौजवानों को सम्मानित किया गया।
उन्होंने उपस्थित नौजवानों को प्रेरित करते कहा कि नौजवान नशे की दलदल में फंस कर अपने आप साथ-साथ अपना परिवार, अपनी रिश्तेदारी, अपने सगे संबंधी, अपनी सोसायटी के साथ टूट जाते हैं। उन्होंने कहा कि नशे का प्रयोग करके व्यक्ति शारीरिक तौर पर तो कमजोर होता ही है बल्कि घर की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ जाती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3m9eqfw
No comments:
Post a Comment