महिला पुलिस की सीनियर सिपाही से हाथापाई करने, पुलिस की वर्दी के खींचकर बटन तोड़ने और बेइज्जत करने के मामले में थाना सिटी पुलिस ने मां बेटा-बेटी और रिश्तेदार पर केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान मधु पत्नी राजकुमार, मधु का रिश्तेदार जगजीत सिंह, मधु का लड़का वंश पुत्र राजकुमार मधु की लड़की रवीना बेटी राजकुमार सभी निवासी बैंक कॉलोनी रायकोट के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों को काबू किया है। एसआई रमनदीप कौर से मिली जानकारी के मुताबिक महिला पुलिस सीनियर सिपाही जसपाल कौर ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई कि वह थाना सिटी में मौजूद थी। 2 अक्टूबर को मधु धर्मपत्नी राजकुमार को पूछताछ को थाना सिटी लाया गया था और थाना सिटी प्रभारी उससे पूछताछ कर रहे थे।
तभी उसका रिश्तेदार जगसीर सिंह, लड़का वंश और लड़की रवीना उसके साथ ही थाना प्रभारी के कमरे में आ गए और गुस्से में बोलने लगे और थाना सिटी के प्रभारी की ओर से रोकने पर उससे हाथापाई पर उतर आए और वर्दी की बटन तोड़ दिए। महिला पुलिस की सीनियर सिपाही जसपाल कौर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jC9wao
No comments:
Post a Comment