जिले के पत्थलगांव स्टेट बैंक में सेंधमारी कर साढ़े 11 लाख रुपए की हुई चोरी के मामले में अभी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। इसी बीच अज्ञात चोरों ने फरसाबहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत गंझियाडीह के स्टेट बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ कर बदमाशों ने चोरी करने का प्रयास किया।
गंझियाडीह स्थित स्टेट बैंक के एटीएम में अज्ञात बदमाशों ने चोरी करने के उद्देश्य से एटीएम में तोड़फोड़ की। अज्ञात चोरों को तोड़फोड़ करने के बाद भी एटीएम से रुपए निकालने में कोई सफलता नहीं मिली। इस संबंध में शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा तोड़फोड़ कर पैसे निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन असफल रहे। उन्होंने बताया कि मामले की सूचना तुमला पुलिस को दे दी गई है। शाखा प्रबंधक का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों के संबंध में पतासाजी की जाएगी।
एटीएम में नहीं की है गार्ड की तैनाती
एटीएम की सुरक्षा के लिए एटीएम में गार्ड की तैनाती की जाती है। लेकिन जिले के कई बैंकों और एटीएम में गार्ड की तैनाती नहीं है। बताया जाता है कि गंझियाडिह के एटीएम में भी गार्ड की तैनाती नहीं की गई है। जिसका फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों पे एटीएम तोड़कर रुपए चोरी करने का असफल प्रयास किया। गार्ड की तैनाती के संबंध में शाखा प्रबंधक का कहना है कि एटीएम बैंक द्वारा संचालित नहीं की जाती है। एटीएम का संचालक अलग एजेंसी द्वारा किया जाता है।
पत्थलगांव मामले का अब तक नहीं मिला कोई सुराग
28 सिंतबर की रात को पत्थलगांव के स्टेट बैंक में सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने 11 लाख रुपए से अधिक लेकर फरार हो गए। बैंक में हुए सेंधमारी की घटना में बैंक की लापरवाही भी सामने आई। 28 सिंतबर की रात अज्ञात चोरों ने बैंक की पिछली दीवार मे सेंधमारी कर पेटी मे रखे 11 लाख 55 हजार 520 रुपए की चोरी कर फरार हो गए थे। इस मामले में पत्थलगांव पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की पतासाजी करने में जुट गई है। पुलिस ने चोरों की पतासाजी के लिए सीसी टीवी फुटेज भी खंगाला है लेकिन फुटेज में भी पुलिस को अब तक कोई अहम सुराग हाथ नहीं लग पाया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lpb5cc
No comments:
Post a Comment