
लाइन पार इलाके में लगभग एक साल से सीवरेज पाइप डालने का काम चल रहा है लेकिन इसकी धीमी गति ने लाइन पार इलाके में लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इलाके की लगभग हर गली को खोदा हुआ है जिससे लोगों के पास नहीं आने जाने का रास्ता नहीं है। नतीजा ये है कि हर रोज इलाके में हादसे हो रहे हैं । आज भी एक कार खड्डों में पलट गई, सवार बाल बाल बचे। इसके अलावा लगभग हर गली मोहल्ले में पानी की निकासी न होने के कारण लोग बीमार हो रहे पर प्रशाशन आंख बंद कर बैठा है।
सत्तादारी पार्टी कांग्रेस ने वार्ड इंचार्ज लगाकर लोगों को समस्या से छुटकारा दिलाने का दावा किया जो हवा में उड़ता दिख रहा है। लोग पूर्व पार्षदों के पास समस्या के हल को गुहार लगाने लगे हैं। ललहेड़ी रोड पुल पार स्थित वार्ड न. 4 इलाके में पड़ रहे सीवरेज के चलते तोड़ी गए गोदाम रोड सड़क का काफी बुरा हाल है। खोदे गए खड्डों के चलते रोजाना कोई न कोई हादसा हो जाता है जिसकी प्रशाशन को कोई चिंता नही है।
परेशानी से दुखी इलाका वासियों की तरफ से इकठ्ठा होते रविवार को गोदाम रोड पर प्रशासन तथा ठेकेदार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया। इस दौरान चेतावनी भी दी गई कि अगर जल्द ही गोदाम रोड सड़क तथा अन्य सड़कें लोगों की सहूलतों के लिए ठीक न करवाई गई तो उग्र रोष प्रदर्शन करते हुए धरने लगाए जाएंगे। लोगों ने कहा कि प्रशासन, सीवरेज बोर्ड अधिकारीयों तथा ठेकेदार की आपसी मिली भुगत की क्षति पूर्ति जनता को करनी पड़ रही है।
चारों तरफ़ सड़कें खोद कर छोड़ी जा रही जिससे लोगों को बड़ी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। खड्डों के चलते रोजाना कोई न कोई हादसे हो रहे हैं। इलाका वासियों ने जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करते हुए उनको राहत देने की मांग की। इस अवसर पर मनजीत सिंह वालिया, जगसीर सिंह, मंगल सिंह,जसबीर सिंह, राम चंद्र, जगजीत सिंह, महिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Sp4x0r
No comments:
Post a Comment