
शहर की दो होनहार बेटियां दीशिका और पल्लवी बॉलीवुड फिल्म काली खूही में नजर आएंगी। कोरोना की वजह से फिल्म नेटफिलिक्स पर शुक्रवार को रिलीज हुई है।
टैरी समुंदरा के निर्देशन में बनी यह हॉरर फिल्म कन्या भ्रूण हत्या पर बनाई गई है, जो एक अच्छी कहानी के साथ-साथ सामाजिक मुद्दे के खिलाफ आवाज उठाने वाली हैं। इस फिल्म की शूटिंग अमृतसर में हुई है। फिल्म का टाइटल पहले इंग्लिश था चिरदी बेबी, लेकिन बाद में बदलकर काली खूही रख दिया गया। फिल्म में शबाना आजमी और जतिंदर कौर जैसी उम्दा कलाकार हैं।

इससे पहले न्यू जनता नगर की रहने वाली 15 साल की दीशिका 15 और शिमलापुरी की रहने वाली 10 साल की पल्लवी 4 शॉर्ट फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। दीशिका और पल्लवी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mCAcZt
No comments:
Post a Comment