मिनी सेक्रेटेरिएट की बेसमेंट में शनिवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग भयंकर हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन कर बुलाया। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि शनिवार होने के कारण लोग कम आए थे और किसी का जानी-माली नुकसान नहीं हुआ। शनिवार दोपहर अचानक मिनी सचिवालय की बेसमेंट में आग लग गई, वहां पड़ा कबाड़ पूरी तरह से जल गया। इसमें पुरानी अलमारियां भी थी।
चलते ट्रक में आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
समराला चौक के पास शनिवार रात अचानक चलते ट्रक में अगली तरफ आग लग गई। ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने एक घंटे में आग पर काबू पाया। इसके बाद सड़क पर दौड़ रहे बाकी वाहन चालकों ने साइड पर होकर बचाव किया। ट्रक में पाइप फिटिंग की मशीन लाकर ड्राइवर जालंधर से अंबाला जा रहा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jFJPp2
No comments:
Post a Comment