
ग्राम पंचायत सुरूंगदोह एवं आसपास के गांव में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल कटाई प्रयोग किया गया। ग्राम सुरूंगदोह के किसान शेर सिंह के खसरा नंबर पर फसल कटाई के प्रयोग कृषि विभाग के समक्ष किया गया। इसमें 5बाई 5 मीटर कटाई प्रयोग के बाद 2 किलो 340 ग्राम उपज प्राप्त हुआ, जो कि किसानों के लिए काफी कमी है और बीमा के विपरीत है। इसका प्रमुख कारण समय पर बारिश नहीं होना व कीट व्याधि के प्रकोप को माना जा रहा है। कम उत्पादन को लेकर किसान चिंतित हैं। उन्हें आदिम जाति सहकारिता समिति द्वारा लिए गए ऋण चुकाने की चिंता सताने लगी है।
कृषि विभाग वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी डीआर कोमरा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संजय मंडल ने बताया अंचल में इस बार समय पर बारिश ना होना और फसलों पर अधिक मात्रा में कीट प्रकोप होने के कारण किसानों को भारी क्षति होने की संभावना है। इसको देखते हुए ग्रामीण फसल बीमा का मूल्यांकन शत-प्रतिशत के रूप में करने की मांग की जा रही है। ब्लॉक के अधिकांश क्षेत्रों में इस प्रकार की समस्या देखने को मिल रही है। कराकी, गुदुम, सुरूंगदोह, गोडपाल, लोहतर, सिलपट, जाडेकुर्से, हाटकोंदल, डांगरा सहित अन्य गांवों में कीट व्याधि के चलते उत्पादन काम होने का अनुमान जताया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IY9jRl
No comments:
Post a Comment