
जिले में सोमवार को कोरोना से कोई मौत नहीं हुई लेकिन 25 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं असैा कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2222 व 38 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही कीरतपुर साहिब में केनरा बैंक के मैनेजर और आनंदपुर साहिब में भारतीय स्टेट बैंक का कर्मी कोरोना संक्रमित मिलने के बाद दोनों ब्रांचों को बंद कर दिया गया है।
सीएमओ डॉ. दविंदर कुमार ने बताया कि जिले में सोमवार को पॉजिटिव मिले 25 लोगों में रोपड़ शहर के 7, आनंदपुर साहिब के 5, भरतगढ़ के 4, चमकौर साहिब के 4, मोरिंडा के 3, नूरपुरबेदी का 1 और नंगल का 1 व्यक्ति शामिल है। डीसी सोनाली गिरि ने बताया कि अब रोपड़ जिले में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 409 हो गई है।
सोमवार को सेहत विभाग ने 671 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं जबकि 336 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। अब तक सेहत विभाग द्वारा कुल 50337 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 47942 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है और 695 लोगों की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है और कुल 2222 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 1699 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं और 84 की मौत हो चुकी है।
केनरा बैंक के मैनेजर के संक्रमित आने के बाद बाकी 8 कर्मियों ने भी कोरोना टेस्ट के सैंपल दिए
केनरा बैंक की कीरतपुर साहिब के ब्रांच मैनेजर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बैंक को उपभोक्ताओं के लिए बंद कर दिया गया है। इसके साथी केनरा बैंक के 8 कर्मचारियों द्वारा सिविल अस्पताल आनंदपुर साहिब में जाकर अपना कोरोना टेस्ट करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेन बाजार कीरतपुर साहिब में पड़ते केनरा बैंक के ब्रांच मैनेजर जोकि चंडीगढ़ से आते हैं, का स्वास्थ्य शुक्रवार को अचानक बिगड़ गया।
इसके बाद उनके द्वारा चंडीगढ़ में ही अपना कोरोना टेस्ट करवाया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सोमवार को बैंक के अन्य कर्मचारियों ने बैंक में हाजिरी लगवाने के बाद सिविल अस्पताल आनंदपुर साहिब में जाकर कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया। फोन पर बात करते हुए बैंक की अधिकारी हीरा बट्टू व बीपी शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमित आने के बाद बैंक मैनेजर छुट्टी पर चले गए हैं।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के अनुसार आज बैंक को उपभोक्ताओं के लेनदेन के लिए पूरी तरह से बंद रखा गया। बाकी कर्मचारियों की रिपोर्ट आने के बाद भी उच्च अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के अनुसार बैंक को खोला जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2I0auiF
No comments:
Post a Comment