14 वे वित्त की राशि एवं ग्राम में निर्माण कार्यों में अनियमितता की गंभीर शिकायत के बाद जिला पंचायत सीईओ ने पत्थलगांव के ग्राम बालाझर के सचिव रघुनंदन यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
पंचायत बालाझर में सचिव द्वारा लाखों की वित्तीय अनियमितता की शिकायत वर्तमान सरपंच, पंच तथा अन्य ग्रामीणों ने कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की थी। बालाझर की सरपंच सुलोचना दीवान, उपसरपंच रूबी सिंह एवं ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सचिव रघुनंदन यादव के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। ग्रामीणों का आरोप था कि सचिव ने 14वें वित्त मद से करीब 7 लाख रुपए की राशि का गलत तरीके से आहरण किया गया है। उन्होंने बताया कि राशि के आहरण के बारे में पंचायत प्रतिनिधियों को यहां तक कि सरपंच को भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। आहरित की गई राशि में से करीब 4 लाख रुपए की रकम नाली निर्माण में खर्च होना बताया गया है। लेकिन ग्राम पंचायत के लोगों की जानकारी में ग्राम पंचायत में वर्ष 2018 के बाद किसी भी प्रकार की नाली का निर्माण नहीं हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38rTCwn
No comments:
Post a Comment