
घंटाघर स्थित कपूर अस्पताल के पास उत्तर प्रदेश से सामान लेने आए शाल व्यापारी से मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने दातर मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। पीड़ित के मुताबिक बदमाशों ने उनसे डेढ़ लाख की नकदी लूट ली जबकि पुलिस ने एफआईआर में 70 हजार की नकदी लूटने का जिक्र किया है। दातर से वार करने के कारण उसके हाथ व टांगों पर कट लग गए हैं। पीड़ित को जख्मी हालात में प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है। थाना डिवीजन नंबर चार की पुलिस ने नवीन त्यागी की शिकायत पर मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयानों में शिकायतकर्ता ने बताया कि उनका फर्रूखाबाद(उत्तर प्रदेश) में शाल का कारोबार है।
वह शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे बस से लुधियाना पहुंचा। जिसके बाद बस स्टैंड से ऑटो लेकर कपूर अस्पताल के आगे उतर गया। वह बाजार की तरफ जा रहा था तो पीछे से मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश आए। जिन्होंने दातर से हमला करके उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर नकदी लूटकर ले गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38ipB1W
No comments:
Post a Comment