जिला मुख्यालय के कोविड अस्पताल में बालोद शहर के जवाहर पारा निवासी गोपाल सारथी (50) और गुंडरदेही ब्लॉक के डौकीडीह निवासी रमेश साहू(55) की मौत कोरोना व अन्य बीमारियों से हो गई।
सोमवार को गाइडलाइन अनुसार दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गोपाल को 24 नवंबर को भर्ती किया था। जिसकी मौत रविवार को रात 10 बजे हुई। साथ में पहुंची पत्नी खिचड़ी खिला रही थी, तभी अंतिम सांस ली।
वहीं 27 नवंबर को रमेश भर्ती हुआ था। जिसकी मौत सोमवार को सुबह 6 बजे हुई। शुगर, हाईपरटेंशन व सांस लेने में तकलीफ थी। पैर में घाव था। सिविल सर्जन डॉ. एसएस देवदास ने बताया कि दो मरीज की मौत हुई है। दोनों शव को अंतिम संस्कार के लिए सोमवार को यहां से ले जाया गया। शहर के एक बुजुर्ग महिला की मौत घर में हुई थी, जिसका कोरोना जांच किए है, अभी रिपोर्ट नहीं आई है। अब तक जिले के 60 लोग दम तोड़ चुके है, जिनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बालोद शहर में 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39sdaB9
No comments:
Post a Comment