
डीसी जिला फाजिल्का के निर्देशों के मुताबिक स्कूलों में नशामुक्त भारत मुहिम 2020 के तहत विद्यार्थियों के मध्य मुकाबले करवाए गए। इसी तरह सरकारी हाई स्कूल मिड्ढा में भी यह मुकाबले करवाए गए। जिसमें 6 नवंबर को सेमिनार व डिबेट करवाई गई और 13 नंबर 2020 को विद्यार्थियों के भाषण मुकाबले करवाए गए।
इन मुकाबलों के दौरान अनीश कुमार 9वीं कक्षा ने प्रथम तथा नीलम रानी 9वीं कक्षा ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह 20 नवंबर को हुए पेंटिंग मुकाबले करवाए गए। जिसमे काजेल रानी कक्षा 10वीं ने प्रथम स्थान तथा जोता रानी 10वीं कक्षा ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसके बाद स्कूल मुखी राजेश नारंग ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया और सभी को नशों से दूर रहने की प्रेरणा दी। इन मुकाबलों मेंं गगनदीप, सुमित कौर, नीतू अरोड़ा व दर्शन सिंह अध्यापकों का सहयोग रहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HslLIv
No comments:
Post a Comment