
राज्य के 21वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तृतीय किस्त की राशि जारी की। इससे जिले के 67 हजार 116 किसान लाभान्वित हुए, उनके खातों में 4930.94 लाख की राशि सीधे अंतरित किया गया।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से स्वदेश दर्शन योजना, भारत सरकार के ट्रायबल टूरिज्म सर्किट के अंतर्गत हिल मैना हाइवे ट्रीट नाथियानवागांव का ई-लोकर्पण भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के लोकनिर्माण, गृह, जेल धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व और पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया। जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजत कार्यक्रम में वीडियों कान्फ्रेंसिंग के जरिए संसदीय सचिव एवं विधायक शिशुपाल शोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत कुमार ध्रुव, उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, नगर पालिका अध्यक्ष कांकेर सरोज ठाकुर, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर एमआर चेलक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल आदि थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Jhnktl
No comments:
Post a Comment