
बस्तर ब्लॉक कलार समाज द्वारा ग्राम करन्दोला (भानपुरी) के बाजार स्थल में भगवान सहस्रबाहु अर्जुन जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप भी शामिल हुए। विधायक कश्यप ने कहा कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को सहस्रबाहु अर्जुन की जयंती मनाई जाती है। वे भगवान विष्णु के 24वें अवतार माने जाते हैं।
सहस्रबाहु ने भगवान की कठोर तपस्या कर 10 वरदान प्राप्त किए और चक्रवर्ती सम्राट की उपाधि प्राप्त की। साथ ही समाज की मांग पर कलार समाज भवन के लिए 5 लाख देने की घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, संभाग अध्यक्ष दिनेश कोया, संभागीय महासचिव रमेश पांडे, संभागीय उपाध्यक्ष करिया दीवान, ब्लॉक अध्यक्ष मंगलराम सेठिया, जिला पंचायत सदस्य निर्देश दीवान, विधायक प्रतिनिधि सालिकराम बघेल, अनिल बघेल, जीवन सेठिया, मोसु नेगी, चैतन, कलार समाज के समस्त पदाधिकारी और विभिन्न ग्रामों से आए हुए कलार समाज के लोग मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fqqMOc
No comments:
Post a Comment