
पंडरी कपड़ा मार्केट की पार्किंग की सालों पुरानी दिक्कत को दूर करने रास्ता निकाल लिया गया है। इसके लिए महालक्ष्मी मार्केट के पास की सड़क को चौड़ी करके पार्किंग के लिए जगह तैयार की जा रही है। लगभग 700 मीटर एरिया में ढाई सौ से ज्यादा गाड़ियां एक समय पर पार्क हो सकेंगी। इससे त्योहार के दिनों में पंडरी कपड़ा मार्केट में गाड़ियों की वजह से लगने वाली जाम में कमी आएगी।
महापौर एजाज ढेबर के निर्देश पर जोन-2 के अमले ने पार्किंग तैयार करने के लिए 40 फीट की सड़क को चौड़ी करने के लिए आसपास साफ-सफाई और दीवारों को पीछे करने का काम शुरू किया। दीवार हटाने के बाद सड़क की चौड़ाई करीब 45 फीट हो जाएगी। महापौर ने रविवार को दोपहर खुद मौके पर पहुंचकर काम का निरीक्षण किया। उन्होंने जोन-2 के ईई विनोद देवांगन को चौड़ीकरण का काम तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।
महापौर ढेबर ने महालक्ष्मी मार्केट के व्यापारियों से चर्चा कर उन्हें मार्केट के लेआउट के अनुसार पार्किंग विकसित करने कहा। उन्होंने व्यापारियों से यह भी कहा कि यदि वे पार्किंग विकसित नहीं करना चाहते तो पार्किंग की जमीन नगर को दे दें। नगर निगम उस जमीन पर व्यापारियों और आम लोगों के लिए खुद पार्किंग विकसित करेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fM1OZS
No comments:
Post a Comment