
वैवाहिक समारोहों के लिए कोरोना गाइडलाइन भले ही सख्त है, लेकिन देवउठनी के बाद पिछले तीन दिन में शादियों की अर्जी की भरमार हो गई है। नवंबर-दिसंबर में ही शादियों का मुहूर्त है, इसलिए राजधानी में गुरुवार से शनिवार तक 2800 से ज्यादा आवेदन जमा हो गए हैं। इनमें 2 हजार से ज्यादा अर्जियां ऑनलाइन और बाकी ऑफलाइन हैं। आधी से ज्यादा शादियां दिसंबर को दूसरे और तीसरे हफ्ते में हैं। अर्जियां इतनी ज्यादा हैं कि प्रशासन अपनी थोड़ी औपचारिकताओं के साथ लगभग सभी शादियों को अनुमति भी दे रहा है।
शादी की अनुमति का ऑनलाइन आवेदन आसान है, इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग तहसील और कलेक्टोरेट में आवेदन लेकर पहुंचे रहे हैं। इनमें से अर्जेंट आवेदनों को स्वीकार भी किया जा रहा है। अफसरों का कहना है कि अगले महीने आवेदनों की संख्या और बढ़ेगी। इसलिए ऑनलाइन सिस्टम को और अपडेट कर दिया गया है। लोगों को किसी भी तरीके से आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है।
भास्कर नॉलेज | ऐसे ले सकते हैं ऑनलाइन अनुमति
- https://ift.tt/3ljGwUN में जाकर लॉगइन आईडी बनानी होगी। तब आवेदन कर सकते हैं।
- दोनों पक्षों के वर-वधू की सभी जानकारी। आधार-शादी कार्ड स्कैन कर अपलोड करना होगा।
- आवेदन जमा करने पर मोबाइल पर एसएमएस आता है कि आवेदन सक्सेसफुली जमा हो गया।
- आवेदन के आधार पर अनुमति मिलने के साथ ही फिर से मोबाइल पर मैसेज आता है कि आवेदन मंजूर हुआ।
- जिस साइट पर आवेदन जमा किया गया है उसी पर क्लिक कर अनुमति की कॉपी मिलती है। { इसकी एक प्रति संबंधित थाने में देनी होगी।
- च्वाइस सेंटरों से आवेदन करने पर सरकारी शुल्क 35 रुपए है।
भवन और बैंड-डीजे भी बुक : शादियों के लिए कार्यक्रमों की अनुमति मिलने के साथ ही मैरिज हॉल और बैंड-बाजा के साथ डीजे भी बुक हो रहे हैं। बड़े भवनों में एक दिन में दो-दो शादियां हो रही हैं। शहर में घोड़ी, बैंड, डीजे के साथ ही शादियों से जुड़े कई तरह के कारोबार भी उछाल में हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39qKadh
No comments:
Post a Comment