
किसानों से हरी झंडी मिलने के बाद रेलवे ने बारी-बारी ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है, लेकिन बुधवार को दोबारा से कई ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट की गईं। इनमें जालंधर आने वाली 4 ट्रेनें भी शामिल हैं। जंडियाला में किसानों के प्रदर्शन के कारण न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर, अमृतसर हरिद्वार शताब्दी (02926) को रद्द भी किया गया है और 2 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया। जो जालंधर से वाया तरनतारन और गोइंदवाल होते हुए अमृतसर पहुंचेगी और वापस इसी रूट से जालंधर पहुंचेगी। बुधवार को गोल्डन टेंपल जालंधर पहुंची और वाया तरनतारन होते हुए अमृतसर पहुंची। सचखंड एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस और सरयू-यमुना एक्सप्रेस शामिल हैं। इन तीन ट्रेनों में 388 से अधिक यात्रियों ने सफर किया।
अनाउंसमेंट -यात्रीगण मास्क जरूर पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें
ये ट्रेनें की गईं शॉर्ट टर्मिनेट
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस फेस्टिवल स्पेशल (08237) और जालंधर से कोरबा जाने वाली ट्रेन (08238) अंबाला तक ही आएगी। नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस (02715) को दिल्ली में ही रोक दिया गया और जालंधर से चलकर नांदेड़ जाने वाली (02716) दिल्ली से ही नांदेड़ की तरफ रवाना की जाएगी। बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस (02925) को चंडीगढ़ में रोक दिया गया है और पश्चिम एक्सप्रेस जालंधर से बांद्रा जाने वाली ट्रेन (02926) अब चंडीगढ़ से ही बांद्रा रवाना की जाएगी। जालंधर आने वाली जयनगर (04652) अंबाला से ही जयनगर की तरफ रवाना की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fB3LIP
No comments:
Post a Comment