
थाना सिटी टू पुलिस द्वारा चोरी के मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किए गए तीन युवकों से रिमांड के दौरान 5 और चोरी के मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि श्रीगंगानगर रोड कोठी फैज निवासी लवी उर्फ लवप्रीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह, जसवंत नगर गली नं. 1 निवासी रामू पुत्र ख्याली राम और कंधवाला अमरकोट हालाबाद इंदिरा नगरी निवासी अजय इलाके में मोटरसाइकिल चोरी करने के आदि थे और आज भी चोरी के मोटरसाइकिल सहित कंधवाला रोड पर आ रहे हैं।
सूचना के आधार पर उन्होंने महाराणा प्रताप मार्केट के निकट नाकाबंदी कर उक्त तीनों आरोपियों को चोरी के मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया। अदालत से मिली दो दिन की पुलिस रिमांड में उन्होंने उक्त आरोपियों से 5 चोरी के बाइक बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपियों को दोबारा अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने उन्हें जेल भेजने के आदेश दे दिए हैं। एसएचओ बलजीत सिंह ने बताया कि शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातों पर शिकंजा कसने के लिए उन्होंने लाइनपार क्षेत्र में सभी गुरुद्वारों व मंदिरों में सीसीटीवी कैमरें लगवाए गए हैं और पुलिस द्वारा गश्त की जा रही है। अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो उसको तुरंत पकड़कर पूछताछ की जाती है।
पुलिस ने नवंबर में ये सामान किया बरामद
नवंबर में थाना सिटी टू पुलिस ने एसएचओ बलजीत सिंह के नेतृत्व में 17 चोरी के मोबाइल सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 6 चोरी के मोटरसाइकिल सहित तीन आरोपियों को पकड़ा है। एसएचओ बलजीत सिंह ने बताया कि इसके अलावा उन्होंने नशा तस्करों के खिलाफ भी अभियान चलाया है। जिसमें 6600 नशीली गोलियों सहित आरोपी व मोटरसाइकिल बरामद किया। 50 ग्राम हेरोइन, 16 ग्राम हेरोइन, 750 लीटर लाहन, 25 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Vldtpq
No comments:
Post a Comment