सोमवार को जिले में कोरोना के 31 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें जशपुर के 11 केस हैं। नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2 हजार 115 हो गई है, वहीं एक्टिव केस 384 हैं। इस हिसाब से जिले की रिकवरी रेट 82 फीसदी पर पहुंच गई है।
जिले में देर रात 4 एवं सोमवार को 27 कुल 31 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें जशपुर के 11 केस के अलावा पत्थलगांव से 6, दुलदुला और फरसाबहार से 5-5, तथा कुनकुरी व दुलदुला से 2-2 केस हैं। सोमवार को 19 मरीज को स्वस्थ होने पर कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया है। होम आइसोलेशन से 8, जशपुर लाइवलीहुड से 10, कुनकुरी से 1 केस हैं। सोमवार को जिले में आज कुल 736 व्यक्तियों का कोविड-19 जांच के लिए सैंपल लिया गया, जिसमें 640 व्यक्तियों का रेपिड एंटीजन टेस्ट किट से जांच में 20 पाॅजिटिव मिले हैं, वहीं 43 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए रायगढ़ भेजा गया और 53 ट्रू-नॉट सैंपल लिया गया। जिले में अब तक 58 हजार 542 सैंपल कलेक्ट कर जांच किया गया है। शहर के सेवा निवृत्ति डॉ.ललित एक्का, उनकी पत्नी व बेटी की आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई है।
डॉ.ललित एक्का ने बताया कि उनके स्वयं व परिवार में पत्नी व बेटी की रेपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था। जिसमें तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनके पूरे परिवार का आरटीपीसीआर सैंपल भी लिया गया था। पांच दिन बाद जब आरटीपीसीआर की रिपोर्ट आई तो उसमें रिपोर्ट निगेटिव आया है। डॉ.एक्का ने कहा कि आरटीपीसीआर रिपोर्ट सटीक परिणाम देता है इसलिए उन्होंने पूरे परिवार का आरटीपीसीआर जांच भी कराया था।
सेवा निवृत्त आयुष चिकित्सा अधिकारी की हो गई मौत
जशपुर के सेवानिवृत्त आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ.विभूतिनारायण मिश्रा की कोरोना से दिल्ली के एम्स से मौत हो गई है। डॉ.मिश्रा पहले से कई बीमारियों से जूझ रहे थे। वे कुछ दिनों से दिल्ली में ही थे। जहां वे कोराेना संक्रमण के शिकार हो गए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35cjQkk
No comments:
Post a Comment