
बड़ेकनेरा सेक्टर के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र बाखरा के आश्रित ग्राम कुकाड़गारकापाल में कोरोना जांच शिविर का आयोजन जिला प्रशासन के निर्देशानुसार किया गया। शिविर में कुल 34 लोगों की कोरोना जांच की गई इनमें से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
पॉजिटिव मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा लेने और होम आइसोलेशन में रहने कहा गया। वही सेक्टर बड़ेकनेरा के सभी गावों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शिविर लगाकर कोरोना जांच की जा रही है। इस टीम में कोंडागांव के केएलटी अजय बेर और बड़ेकनेरा के सेक्टर प्रभारी डाॅ. नीरज उईके पूरे स्टाफ के साथ सेक्टर पर्यवेक्षक संजय नायडू और उप स्वास्थ्य केंद्र बाखरा की सुनीता दुग्गे, शिवानी बर्मन और मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हैं। गांवों में शिविर लगाने से पहले सरपंच सचिव एवं कोटवार के माध्यम से मुनादी करवाया जा रहा है। इसके पूर्व उप स्वास्थ्य केंद्र करंजी, बड़ेकनेरा , कमेला में भी कोरोना जांच शिविर आयोजित किया गया था। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना से बचाव के लिये लोगों से दो गज की दूरी बनाए रखने, मास्क लगाने, संयम बरतने की समझाइश दी जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/381TrYw
No comments:
Post a Comment