फाजिल्का जिले में शनिवार को कोरोना से संबंधित 40 नए मामले सामने आए हैं जबकि 13 स्वस्थ हुए हैं। अब तक जिला फाजिल्का के 3212 कोरोना मरीज कोरोना खिलाफ जंग जीत के तंदरुस्त हो चुके हैं और अब तक पूरे जिले में 3466 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं ।
जिले में अब एक्टिव मामलों की संख्या 195 और 59 लोगों की मौत हो चुकी है। उक्त जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने आम लोगों से अपील की कि यदि उन के पारिवारिक मैंबर या जान पहचान में किसी व्यक्ति में खांसी, जुकाम बुखार आदि के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में जा कर टैस्ट करवाएं जिससे इस बीमारी का समय पर पता लगा कर इस पर काबू पाया जा सके।उन्होंने बताया कि कोरोना की जांच की पंजाब सरकार द्वारा किसी भी तरह की फीस नहीं ली जाती और यह जांच बिल्कुल मुफ्त की जाती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36UAEfz
No comments:
Post a Comment