
(रोहित वाट्स) नवंबर का महीना इलाके के लिए कानून व्यवस्था के लिहाज से अच्छा नहीं रहा, क्योंकि माह के शुरुआती दिनों में ही मोबाइल लूटने की तीन-चार घटनाओं ने दहशतगर्दी पैदा कर दी थी। पहले तो उन घटनाओं के कारण पुलिस के लिए लुटेरे चुनौती बने हुए थे। वहीं 40 घंटों में फिर से लूटपाट की 3 ऐसी घटनाएं हो गईं जिससे हालात और भी पेचीदा हो गए हैं।
पहली वारदात शनिवार को पिस्तौल और चाकू के दम पर मोटरसाइकिल लूटने जबकि दूसरी घटना रविवार रात सुंदर नगरी निवासी, सिम्मी पत्नी नीलू के गले से आधी सोने की चेन तोड़कर ले गए। सिम्मी जब 12 नंबर के पास रात करीब 8:30 बजे जा रही थी तो उसके गले से अज्ञात युवकों ने सोने की चेन झपट ली। सिम्मी ने अपनी चेन युवकों के हाथों से छीनने की कोशिश की तो आधी युवकों के पास चली गई और आधी उसके पास रह गई।
सिटी वन थाने में नव नियुक्त एसएचओ बग्गा सिंह इन दोनों घटनाओं की बारीकी से पड़ताल कर रहे थे कि उन्हीं के थाने से महज 100 मीटर दूरी पर सोमवार सुबह अज्ञात मोटरसाइकिल चोर एक युवती से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। नानक नगरी निवासी ममता रानी अपनी बेटी के साथ अस्पताल जा रही थी कि अचानक पीछे से आए झपटमार उसका मोबाइल ले गए। इस एक महीने में जो भी वारदातें हुईं इन्हें अंजाम देने वाले किसी भी युवक को पुलिस पकड़ नहीं पाई।
नवंबर माह ये हो चुकी हैं वारदातें
- तीन नवंबर को बस स्टैंड के पास एक युवक का मोबाइल छीना जाना
- थोड़े दिन बाद दूसरे सप्ताह अन्य घटना बठिंडा में तैनात सरकारी विभाग के एक कर्मचारी के पिता का मोबाइल चानन स्वीट हाउस के पास छीना जाना
- सिटी टू एरिया में मोहाली में तैनात बिजली बोर्ड के एक कर्मचारी का मोबाइल छीन जाना
- बाबा रामदेव मंदिर के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवक एक व्यक्ति का मोबाइल छीनने लगे तो पीछा करते हुए युवक ने अपना मोबाइल हासिल कर लिया, लेकिन दोनों लुटेरों में से एक लुटेरा मौका पाकर फरार हो गया। 05-6 नवंबर को कंध-वाला रोड पर एक सप्ताह पहले स्थानीय युवकों द्वारा कोठी फैज निवासी गुरप्रीत सिंह संधू और एक अन्य व्यक्ति का बाइक चोरी करना, जिन्हें बाद में बरामद कर लिया गया।
6 वारदातें सिटी वन एरिया कीं
इलाके में घटित हुई इन घटनाओं में 6 घटनाएं सिटी वन एरिया में हुई हैं। बड़ी बात ये है कि जहां-जहां घटनाएं घटित हुईं वहां-वहां पुलिस गश्त भी पूरी होती है और आस-पास नाके भी लगे होते हैं। लेकिन लुटेरों के मन में पुलिस का रता भी खौफ नहीं दिखाई देता, इसीलिए तो घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है।

हर वारदात को ट्रेस करने में जुटी पुलिस : एसएसपी
एसएसपी हरजीत सिंह के अनुसार ऐसा नहीं है कि उनका विभाग कोई प्रयास नहीं कर रहा। नवंबर में जितनी भी घटनाएं घटित हुईं उनकी रिकवरी के लिए डीएसपी राहुल भारद्वाज के नेतृत्व में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qfE5pR
No comments:
Post a Comment