अरनीवाला पुलिस ने 50 लीटर लाहन बरामद की है जबकि आरोपी फरार हो गया। जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि उनको सूचना मिली कि पप्पू वासी हरीपुरा दाखली जंडवाला भीमेशाह शराब निकालने कम काम करता है। जिस पर पुलिस नेे उक्त आरोपी के घर छापामारी कर 50 लीटर लाहन बरामद कर ली किंतु आरोपी जिस पर भागने में सफल हो गया जिस पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/388GdsS
No comments:
Post a Comment