100 करोड़ की ठगी मार कर फरार चल रहे अमन स्कोडा और उसके साथी पर थाना सिटी जलालाबाद की पुलिस ने ठगी का एक और केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी भजन सिंह ने बताया कि अराइयां वाला गांव के सुनील कुमार ने बयान दर्ज करवाया था कि उसने स्टाफ सलेक्शन कमीशन में क्लेरिकल पोस्ट के लिए फार्म भरा हुआ है और पेपर भी दे चुका है।
एक दिन वह चचेरे भाई जरनैल सिंह के साथ रेलवे रोड पर विक्रम कुमार के शोरूम में मोबाइल लेने के लिए गया। वहां विक्रम कुमार ने उससे कहा कि वह दो दिन बाद आए तो वह उसकी नौकरी के बारे में बात करेगा। दो दिनों बाद वह विक्रम की मोबाइल शाॅप पर गया तो विक्रम ने कहा कि उनकी पहचान के अमन कंबोज (सकोडा) वासी चक्क पूनांवाली ने कई लोगों को नौकरी पर लगाया है। वह तुझे भी नौकरी लगवाया देगा।
सुनील ने बताया कि वह विक्रम की बातों में आ गया। उसके बाद उसने व्हाट्सएप पर अमन कंबोज से बात करवाई। उसने उससे नौकरी लगवाने के लिए 7 लाख रुपए की मांगे मगर तब उसने मना कर दिया।
सुनील ने बताया कि अमन ने उसेे कहा कि वह 5 लाख रुपए में बात तय कर देगा। सुनील ने बताया कि उसने झांसे में आकर विक्रम को 50 हजार रुपए दे दिए। उसके बाद उसने विक्रम कुमार को दो किस्तों में 5 लाख रुपए दे दिए। बाद में स्टाफ सलेक्शन कमीशन का नतीजा आने पर उसका नाम नौकरी में नहीं आया तो वह विक्रम के पास गया।
उसने विक्रम से अपने मांगे तो उसने पैसे देने से इंकार कर दिया और धमकी दी कि वह उसकी शिकायत करेगा तो वह उसके ऊपर झूठे पर्चे दर्ज करवा देगा। सुनील कुमार ने बताया कि उसने अपने साथ हुई ठगी की जानकारी सीपीआई के जिला सचिव हंस राज गोल्डन को दी, जिसने अमन कंबोज के मोबाइल पर बात की तो उसने कहा कि वह पैसे दोबारा विक्रम से न मांगे वह पैसे जल्द वापस कर देगा जिसकी रिकार्डिग कामरेड हंस राज गोल्डन के पास है।
उक्त मामले संबंधी उसने सीनियर पुलिस कप्तान को दरखास्त दी, जिसकी अप्रूवल मिलने पर पुलिस ने आरोपी विक्रम कुमार वासी रेलवे रोड जलालाबाद और अमन कंबोज (सकोडा) वासी चक्क पूनांवाली पर धारा 420, 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JcfrWa
No comments:
Post a Comment