टांक क्षत्रीय सभा मुक्तसर व समूह संगत द्वारा स्थानीय नामदेव भवन में शिरोमणि भगत बाबा नामदेव जी का 750वां प्रकाश उत्सव श्रद्धा व धूमधाम के साथ मनाया गया। 20 नवंबर को श्री अखंड पाठ साहिब के भोग रखे गए। 22 नवंबर को कीर्तनी जत्थे भाई साहिब भाई गगनप्रीत सिंह व ढाडी जत्थे ने भगत नामदेव जी की जीवनी पर प्रकाश डाला।
सभा के मुख्य संरक्षक भाई बलवंत सिंह थांदेवाला, कार्यकारी प्रधान राजविंदर सिंह तगड़, प्रेस सचिव नवदीप सुखी, महासचिव बलदेव सिंह मॉडरन, गुरमीत सिंह ने संगतों का स्वागत किया। टांक क्षत्रिय सभा द्वारा बिरादरी का नाम चमकाने वाली बेटी हरनूर कौर को जिले में से फर्स्ट आने पर बीपीईओ जगदीप सिंह पुरवा द्वारा सम्मानित किया गया। 3 दिन चले प्रोग्राम में प्रीतम सिंह, सुख दर्शन सिंह, अंग्रेज सिंह,रछपाल टीटा व अन्यों ने भी योगदान दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IYsCtR
No comments:
Post a Comment