फाजिल्का जिले में सोमवार को कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं वहीं 36 ने कोरोना को मात दी है। अब तक जिला फाजिल्का के 3381 कोरोना मरीज कोरोना खिलाफ जंग जीत के तंदरुस्त हो चुके हैं। जिले में अब एक्टिव मामलों की संख्या 173 और 62 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक जिले में 3616 मामले सामने आ चुके हैं।
उक्त जानकारी देते हुए डीसी ने आम लोगों से अपील की कि यदि उनके पारिवारिक मेंबर या जान पहचान में किसी व्यक्ति में खांसी, जुकाम बुखार आदि के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टेस्ट करवाएं जिससे इस बीमारी का समय पर पता लगा कर इस पर काबू पाया जा सके। उन्होंने जिला निवासियों से अपील करते कहा कि कोरोना का खतरा अभी बना हुआ है, इसलिए हर निवासी बाहर जाने के समय मास्क का प्रयोग जरूर करें, सामाजिक दूरी बनाए रखने और बार-बार हाथों को धोना यकीनी बनाए। उन्होंने जिला निवासियों को सेहत विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से जारी हिदायतों की पालना करने की अपील की गई। ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qh9kRh
No comments:
Post a Comment